नई दिल्ली। लद्दाख से कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा लेकर आए सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) को दिल्ली सीमा से हिरासत में लिया गया है। इसे लेकर सियासत तेज हो गई है। मंगलवार को बवाना थाने मिलने पहुंची मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली पुलिस ने सोनम वांगचुक और उनके कार्यकर्ताओं से मिलने से रोका।
लद्दाख से यात्रा लेकर आए सामाजिक कार्यकर्ता Sonam Wangchuk को दिल्ली की सीमा से हिरासत में लिया गया है। इसे लेकर सियासत तेज हो गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को सोनम वांगचुक और कार्यकर्ताओं से मिलने बवाना थाने पहुंचीं जिन्हें उनसे नहीं मिलने दिया गया। इसे लेकर सीएम आतिशी ने केंद्र और एलजी पर जमकर हमला बोला है।
सोनम वांगचुक को दिल्ली आने से रोकने पर बवाना पुलिस स्टेशन के बाहर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। साथ ही सोनम वांगचुक से मुख्यमंत्री की मुलाकात न होने देने को लेकर विरोध जताया है।