Latest News खेल

IND vs BAN: माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर लगाया चोरी का आरोप,दिया चौंकाने वाला बयान


 

Hero Image

, नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत पर इंग्लैंड की कॉपी करने का आरोप लगाया है। वॉन का मानना है कि भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट मैच जीतने के लिए बैजबॉल क्रिकेट की कॉपी की है। बता दें की तीन दिन का खेल खराब होने के बाद चौथे दिन भारत ने पूरी तरह से आक्रामक रुख अपनाया था और पांचवें दिन टेस्ट मैच जीत लिया।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि भारत ने कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर जीत के दौरान इंग्लैंड की बैजबॉल शैली की नकल की। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के साथ एक पॉडकास्ट में बात करते हुए वॉन ने यह बात कही। उनका मानना है कि भारत टेस्ट मैच जीतने के लिए बैजबॉल क्रिकेट की नकल कर रहा है।

दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहली पारी में आठ रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए। महज 34.4 ओवर में 285/9 पर पारी घोषित कर बांग्लादेश पर 52 रन की बढ़त हासिल की। ​​इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश को 146 रन पर समेट दिया और चौथी पारी में 95 रन के लक्ष्य को 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। इसके बाद वॉन ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर भारत के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि उन्होंने इंग्लैंड की नकल की।