Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘कल आप मेरे घर ही आ जाएंगे, हिम्मत कैसे हुई पूछने की’, भरी अदालत में CJI चंद्रचूड़ ने वकील को क्यों लताड़ा?


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवीआई चंद्रचूड़  (CJI Chandrachud Angry) ने आज (3 अक्टूबर) एक वकील को फटकार लगाई। जब वकील ने बेंच से कहा कि उसने कोर्ट में लिखे गए आदेश के विवरण के बारे में कोर्ट मास्टर से क्रॉस-चेक किया था।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीजेआई ने एक वकील को लताड़ लगा दी। दरअसल जब एक वकील ने बेंच से कहा कि उसने कोर्ट में लिखे गए आदेश के विवरण के बारे में कोर्ट मास्टर से क्रॉस-चेक किया था तो इस पर सीजेआई ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आपने कोर्ट मास्टर से यह पूछने की हिम्मत कैसे की कि मैंने कोर्ट में क्या लिखा?

वकील के इस बात पर सीजेआई ने कहा, “आपने कोर्ट मास्टर से यह पूछने की हिम्मत कैसे की कि मैंने कोर्ट में क्या लिखा? कल आप मेरे ही घर आ जाएंगे और निजी सचिव से पूछेंगे कि मैं क्या कर रहा हूं। वकील अपना सारा विवेक खो चुके हैं या क्या।”