Latest News पटना बिहार राष्ट्रीय विज्ञापन विडियो साप्ताहिक स्वास्थ्य

‘भाजपा-जदयू को ही वोट दे दो’, पहले सभी 243 सीटों पर लड़ने का एलान; पीके ने क्यों कह दी ऐसी बात


पटना। विधानसभा उप चुनाव में चारों सीटों पर अपनी संभावना गंवा चुकी जन सुराज पार्टी (जसुपा) अब अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने लगी है।

बिहार की सभी उपचुनाव वाली सीटों पर पीके की पार्टी का कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। जन सुराज पार्टी ने विधानसभा उप चुनाव में चारों सीटें गंवा दी हैं लेकिन अब वह अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने लगी है। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का दावा है कि उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से है न कि राजद से।

इसकी जानकारी देते हुए जसुपा के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) का दावा है कि उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से है, नहीं कि राजद से।

बुधवार को बयान जारी कर पीके ने कहा कि मैं पहले भी स्पष्ट कर चुका हूं कि मेरी लड़ाई यहां राजग से है। भाजपा और नीतीश कुमार से है। राजद से नहीं है।