खेल

खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को फिक्की ने देश के प्रतिष्ठित “इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2024 ” से सम्मानित किया


खेलों के क्षेत्र में फिक्की द्वारा दिया जाने बाला प्रतिष्ठित “इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2024 ” इस बार खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को खेलों में उनके सराहनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है /
फिक्की हाउस में आयोजित 14 बे “ग्लोबल स्पोर्ट्स सम्मिट” में “खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को ” बेस्ट नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन 2024 ”
के अवार्ड से सम्मानित किया गया /
खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष और खो खो वर्ल्ड कप 2025 के आयोजन समिति के चेयरमैन
श्री सुधांशु मित्तल ने
शानदार समारोह में यह पुरष्कार ग्रहण किया / खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव श्री एम एस त्यागी भी इस अबसर पर उपस्थित थे /
खो खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष श्री सुधांशु मित्तल ने फिक्की को इस अवार्ड के लिए धन्यबाद देते हुए कहा की यह पुरस्कार प्राचीन भारतीय खेल के विकास और प्रोत्साहन के लिए खो खो फेडरेशन द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों को पहचाना गया है /
श्री सुधांशु मित्तल ने कहा की जनबरी 2025 में आयोजित किये जा रहे खो खो वर्ल्ड
कप में इंग्लैंड, जर्मनी, हॉलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित
छह महाद्वीपों के 24 देश भाग लेंगे, जिनमें 16 पुरुष और 16 महिला टीमें शामिल होंगी। जबकि कुछ देश ऑब्जरवेशन डेलिगेट भेजेंगे /
प्रतेक खो खो टीम में 18 सदस्य होंगे /
इसमें भाग लेने बाली टीमें इंदिरा गाँधी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आगामी 8 जनबरी से प्रैक्टिस सेशन में भाग ले सकेंगी /
इस चैंपियनशिप में अफ्रीकी महाद्वीप से घाना, केन्या, दक्षिण अफ्रीका और युगांडा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
एशिया का प्रतिनिधित्व मेजबान भारत के साथ दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान, श्रीलंका , भूटान, बांग्लादेश, नेपाल इंडोनेशिया, ईरान, और मलेशिया, करेंगे।
यूरोप से जर्मनी, नीदरलैंड पोलैंड और इंग्लैंड, प्रतिभागी होंगे जबकि उत्तरी अमेरिका का प्रतिनिधित्व अमेरिका और कनाडा करेंगे।
दक्षिण अमेरिका महाद्वीप से पेरू और ब्राजील की टीमें होंगी जबकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ओशिनिया की टीमें होंगी।
पुरष बर्ग में अफ़्रीका महाद्वीप से घाना , केन्या और दक्षिण अफ्रीका भाग लेंगे / एशिया महाद्वीप से मेजबान भारत , बांग्लादेश , इंडोनेशिया , मलेशिया , नेपाल ,पाकिस्तान और दक्षिण कोरिया भाग लेंगे / यूरोप से नीदरलैंड और इंग्लैंड भाग लेंगे / नार्थ अमेरिका से अमेरिका और कनाडा के अलाबा साउथ अमेरिका से ब्राज़ील के अतिरिकत ऑस्ट्रेलिया की 16 टीमें भाग लेंगी /
महिला बर्ग में अफ्रीका महाद्वीप से केन्या , साउथ अफ्रीका और यूगांडा भाग लेंगे / एशिया महाद्वीप से भारत , भूटान , ईरान , मलेशिया , नेपाल ,पाकिस्तान , साउथ कोरिया और श्रीलंका भाग लेंगे / यूरोप से इंग्लैंड , जर्मनी और पोलैंड भाग लेंगे /
पेरू देश साउथ अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेगा तथा इसके अतिरिकत न्यूजीलैंड की महिला टीम भी भाग लेगी /
पड़ोसी देश पाकिस्तान महिला और पुरुष दोनों बर्गों में हिस्सेदारी लेगा जिससे यह वर्ल्ड कप ज्यादा रोमांचिक हो जायेगा /
वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबलों के लिए 16 टीमों को 4 बर्गों में बांटा जायेगा तथा प्रतेयक ग्रुप के मैच लीग फॉर्मेट में खेले जायेंगे / प्रतेयक ग्रुप की 2 टीमों को नॉक आउट स्टेज के माध्यम से खिलाया जायेगा

उन्होंने कहा इस अवार्ड से खो खो फेडरेशन को आगामी वर्ल्ड कप को बेहतरीन तरीके से आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित करेगा जिससे भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए बेंच मार्क तय होंगे और खो खो के ओलिंपिक और एशियाई खेलों में शामिल होने का मार्ग प्रसस्त होगा /
श्री सुधांशु मित्तल ने इस पुरस्कार को ग्रामीण स्तर तक खो खो खेलने बाले उन करोड़ों खिलाडियों को समर्पित किया जोकि युगों युगों से बिना किसी आर्थिक लाभ या सरकारी प्रोत्साहन के इस खेल को अभी तक लोगों के दिलों में जिन्दा रख सके हैं