वाराणसी

किशोर पर पिस्टल तानने वाला दबंग सिपाही निलंबित


लोहता। थाना क्षेत्र के कोटवां गांव में विगत शुक्रवार की सायंकाल चार बजे अपनी बहनको स्कूल से लेने गये। युवक को रोकर उसकी बहन के बारे में पूछताछ करने के बाद गुस्से में आकर कोटवा चौकी का सिपाही पिस्टल तान दिया था। तथा जबरन चौकी पर लेजाकर मारपीट कर बिना किसी काररवाई के किशोर को छोड़ दिया। जिसको बुधवार को डीसीपी वरूणा जोन ने जांच के बाद निलंबित कर दिया। बताते चलें की कोटवा गांव के अनुसूचित बस्ती का आयुष १७ साल ने बताया कि मैं अपनी बहन खुशी जो छितौनी गांव में स्थित देवबाणी इंटर कालेज में ११ में पढ़ती है। सायंकाल चार बजे लेने गया था। जब छुट्टी हुई तो उसे अपनी बाइक पर बैठा कर घर आ रहा था। तभी कोटवा चौकी का सिपाही सुशील शुक्ल एक और सिपाही के साथ आये। मेरी मोटरसाइकिल रोकर पूछे की लड़की को लेकर कहाँ जा रहे हो। तो हमने बोला की यह मेरी बहन है। जिसको हम लेकर घर जा रहे है। लेकिन उसके बाद भी वह नहीं माने हमे जबर्दस्ती ले जाने लगे तो हम विरोध किये। तो वह हमारे उपर पिस्टल तान दिए। तथा चौकी पर फोन करके चौकी इंचार्ज और सिपाही को बुला लिए। उसके बाद हमे चौकी पर लेजाकर मारे तथा हमसे मांफी मंगवाकर शाम को छोड़ दिया। एक और वीडियो सामने आया है जिसको लेकर उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया और सिपाही को निलंबित कर दिया।
————–