उत्तर प्रदेश मऊ

रानीपुर में छीनी गयी मोबाइल के साथ बाल अपचारी गिरफ्रतार


साथी की तलाश में जुटी पुलिस
रानीपुर ;मऊ । पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व अपरपुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण में व क्षेत्राधिकारी मु0बाद गोहना जनपद मऊ के कुशल निर्देशन में चोरी / छिनैती में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्रतारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान रानीपुर पुलिस को गिरफ्रतारी में बड़ी सपफलता प्राप्त हुई है। जिसमें छिनैती हुई मोबाइल के साथ बाल अपचारी को थाना पुलिस टीम ने गिरफ्रतार किया। बुध्वार को पंजीकृत मु.अ.सं. 168/2025 धारा 304;2द्ध बीएनएस में दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा सिरियापुर देईया माता मन्दिर के पास से पीड़ित का मोबाइल छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में मुखबिर खास की सूचना पर एक व्यक्ति जो पूर्वाचल एक्सप्रेसवे अण्डर पास गोकुलपुरा सड़क के किनारे खड़ा है व किसी से मोबाइल का सौदा करना चाह रहा है तथा ग्राहक का इन्तजार कर रहा है । सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा कुशल प्रयास से पकड़ लिया ।पूछने पर अपना नाम अनुपम चैहान उम्र 15 वर्ष पुत्रा रामभजन चैहान साकिन रानीपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ बताया जामा तलाशी के दौरान एक मोबाइल बरामद हुई जो मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित होने के कारण मौके से गिरफ्रतार कर कड़ाई से पूछा गया तो बताया कि उसके पास छीनी गयी मोबाइल है । जिसे मैने अपने एक अन्य साथी के साथ छीना था, जिसको मैं अज्ञात रहगीर को अपनी मजबूरी बताकर बेचने के लिए खडा था । उक्त बाल अपचारी को पंजीकृत मुकदमें का बोध कराते हुए नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर न्यायालय रवाना किया गया । पुलिस एक अन्य साथी की तलाश में जुटी है। पुलिस टीम में उ0नि0 रामाज्ञा कुमार, का0 रणजीत यादव, का0 विकास सिंह आदि शामिल रहे।
—————-