गोरखपुर

ई-रिक्शा रूट निर्धारण की हुई शुरुआत


पडरौना/कुशीनगर। सड़क सुरक्षा समिति बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बृहस्पतिवार को पडरौना में ई-रिक्शा रूट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू की गई।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात, एआरटीओ, अधिशासी अधिकारी पडरौना, टीआई कुशीनगर तथा ई-रिक्शा संघ अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से सुभाष चौक पर ई-रिक्शा चालकों को एकत्रित कर रूट निर्धारण संबंधित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ई-रिक्शा पर कलर कोडिंग कराकर चालकों को निर्धारित नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।एआरटीओ ने बताया कि रूट निर्धारण की कार्रवाई शीघ्र ही शत-प्रतिशत पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद पडरौना और कसया में रूट नंबर के अनुसार ही ई-रिक्शा का संचालन होगा, जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।