Latest News उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय

ATM से 200 की जगह निकलने लगे 500 के नोट, पुलिस ने बंद कराया शटर


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां गुलरिहा के महराजगंज चौराहे पर लगे इंडिया वन के एटीएम से रुपये निकालने गए लोगों की लाटरी लग गई। लोग दो सौ की नोट निकालने पहुंचे तो उन्हें पांच सौ के नोट मिले। इसकी सूचना पर पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी। अफरा- तफरी मचने पर पहुंची पुलिस ने एटीएम का शटर बंद कराया। जांच में पांच सौ के कुल 180 नोट निकाले जाने की बात कही गई।

यह है पूरा मामला

महराजगंज चौराहे पर इंडिया वन बैंक का एटीएम है। मंगलवार को एक युवक ने एटीएम में कार्ड डालकर 400 रुपये निकालने की कोशिश की। एटीएम से दो- दो सौ की जगह पांच- पांच सौ के दो नोट निकले। युवक रुपये लेकर चला गया। थोड़ी देर बाद कुछ और लोगों ने एटीएम से चार सौ और छह रुपये निकालने की कोशिश की तो उन्हें पांच-पांच सौ के ही नोट मिले। धीरे-धीरे यह बात आग की तरह फैल गई। रुपये निकालने वालों की कतार लगने लगी।

पुलिस ने शटर गिरवाकर बंद कराया ताला

एटीएम के बाहर भीड़ देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी होने पर सरहरी चौकी प्रभारी सुखदेव शर्मा ने एटीएम पर पहुंचकर शटर गिरवाकर ताला बंद कराया और इसकी जानकारी संचालक को दी। संचालक राहुल मिश्रा ने जांच किया तो पता चला कि पांच सौ के कुल 180 नोट यानी 90 हजार रुपये निकाले गए थे।

कैश बाक्स में गड़बड़ी से हुई यह घटना

चौकी प्रभारी के अनुसार ऐसी घटना कैश बाक्स में गड़बड़ी से होती है। आरोप है कि सुबह के समय कैशवैन के साथ पहुंचे कर्मचारियों ने एटीएम में रुपये डाले थे। इस दौरान कैश बाक्स में जो रुपये रखने थे, उसकी जगह पांच सौ के नोट रख दिए गए। इस वजह से एटीएम से पांच-पांच सौ के नोट निकले।