![]() |
ReplyForward
|
55 महिला बंदियों का बनाया गया पिंक कार्ड
*गोरखपुर।* जिला कारागार में बंद महिला बंदियों को भी पिंक कार्ड अभियान की सुविधा दी गई है। सेवा पर्व के तहत ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’’ अभियान के अन्तर्गत जेल में लगे स्वास्थ्य शिविर के दौरान महिला बंदियों की स्वास्थ्य जांच के बाद 55 महिला बंदियों को यह कार्ड उपलब्ध कराए गए। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा और जेल अधीक्षक दिलीप पांडेय ने किया। इस अवसर पर ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें जेल अधीक्षक, उनकी पत्नी और जेल के कर्मियों ने रक्तदान किया।सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि जेल में आयोजित शिविर में नगरीय स्वास्थ्य केन्द्रों के विशेषज्ञ चिकित्सकों और कर्मियों ने सेवाएं दीं। इस दौरान 88 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई। करीब 43 से अधिक महिला बंदियों की हिमोग्लोबिन, 52 का मधुमेह और 60 का ब्लड प्रेशर चेक किया गया। करीब 55 महिला बंदियों का समस्त विवरण पिंक कार्ड में अंकित किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके चौधरी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रशांत अस्थाना, जेलर एके कुशवाहा, जेल चिकित्सक डॉ विनय राय और अन्य स्टॉफ मौजूद रहे। सीएमओ ने बताया कि जेल अधीक्षक की पत्नी गायत्री पांडेय और जेल स्टॉफ नीरज यादव सहित करीब 28 लोगों ने रक्तदान किया।सीएमओ ने बताया कि पिंक कार्ड अभियान के जरिये महिलाओं में गैर संचारी रोगों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रिनिंग कर उनसे बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। सभी सरकारी अस्पतालों पर महिलाओं में इन बीमारियों की स्क्रिनिंग कर पिंक कार्ड में विवरण भरा जा रहा है। जेल प्रशासन के सहयोग से सोमवार को वहां भी अभियान चलाया गया। आगे भी आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य शिविर के आयोजन किए जाएंगे।
इसी क्रम में, सीएमओ ने गगहा और बड़हलगंज सीएचसी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने गगहा सीएचसी में फर्श मरम्मत और भवन के आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए। बड़हलगंज सीएचसी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बुखार के रोगियों के सर्विलांस सिस्टम के प्रति सतर्क बरती जाए। बुखार के रोगियों की जांच और इलाज के मामले में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।