यातायात नियमों का उल्लंघन और सड़क पर अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध थाना प्रभारी सख्त काररवाई करें। इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल गुरुवार को शहर की यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और मातहतों को शहर की सुगम यातायात व्यवस्था के कड़े निर्देश दिया। नो पार्किंग में किसी भी वाहन की पार्किंग होनी चाहिए साथ ही नो इन्ट्री में मालवाहक वाहनों का प्रवेश नही होना चाहिए। उल्लंघन करने पर वैधानिक काररवाई की जायेगी। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । दोपहर एक बजे से तीन बजे तक चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के तहत तीन सवारी, काली फिल्म लगी, बिना नम्बर प्लेट वाले वाहन तथा सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ४६४ वाहनों का चालान, २६ वाहनों को सीज कर ६,१९,२०० का जुर्माना वसूल किया गया तथा ५५ काली फिल्म युक्त वाहनों पर कार्यवाही की गई, साथ ही अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अभियोग भी पंजीकृत किया गया। पुलिस आयुक्त महोदय ने फुलवरिया रोड, जेल रोड व रोडवेज क्षेत्र का निरीक्षण कर अवैध पार्किंग, सड़क किनारे खड़ी बसों व वाहनों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। नो-इंट्री समय में मालवाहक व टूरिस्ट बसों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ ही यातायात सुगमता, यू-टर्न, वन-वे और बैरिकेडिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। अभियान के दौरान राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व ट्रैफिक पुलिस की टीमों द्वारा प्रमुख मार्गों व व्यस्त चौराहों पर कार्यवाही की गई ।