Latest News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पाकिस्तान को एआईएम-१२० मिसाइल दिये जाने का अमेरिकाने किया खंडन


नयी दिल्ली (आससे)। अमेरिका ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को एआईएम-120 मिसाइल दिए जाने की खबरों का खंडन किया है। हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में खबर आई थी कि अमेरिका ने पाकिस्तान को आएम-120 एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल की आपूर्ति को मंजूरी दी है। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तान को मिसाइल बिक्री की मीडिया रिपोर्टों पर जारी स्पष्टीकरण में कहा है कि इस खरीद में पाकिस्तान की मौजूदा क्षमताओं में किसी भी तरह का सुधार शामिल नहीं है। बयान में कहा गया है कि यह अनुबंध संशोधन पाकिस्तान की मौजूदा क्षमताओं में किसी भी प्रकार के अपग्रेडेशन से संबंधित नहीं है। बयान में यह भी कहा गया है कि अनुबंध मेंसूचीबद्ध देशों में पाकिस्तान सहित कई अन्य सहयोगी राष्ट्र हैं और यह सिर्फ रखरखाव और मौजूदा प्रणालियों की मरम्मत से जुड़ा हुआ है। दूतावास के बयान में आगे कहा गया है कि इस खरीद में पाकिस्तान की मौजूदा क्षमताओं में किसी भी तरह का सुधार शामिल नहीं है। मीडिया में आई खबरों को गलत बताते हुए बयान में कहा गया है कि ‘कॉन्ट्रैक्ट में कहीं नहीं लिखा गया है कि अमेरिका, पाकिस्तान को नई मिसाइलें देने जा रहा है। ना ही इसमें कहीं लिखा गया है कि अमेरिका, पाकिस्तान के जो मिसाइलें पहले से मौजूद हैं, उनका ही अपग्रेडेशन करने वाला है, बल्कि ये सिर्फ मरम्मत तक शामिल है।
——————–