गूगल करेगा १.३३ करोड़का निवेश
नयी दिल्ली (आससे.)। दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने भारत पर बड़ा दांव लगाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने घोषणा की है उनकी कंपनी भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का बड़ा हब बनाने के लिए आगामी पांच वर्षों में 1.33 लाख करोड़ रुपये (लगभग 15 अरब डॉलर) का निवेश करेगी। सुंदर पिचई ने कंपनी के पहले गूगल एआई हब की योजनाओं के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी साझा की। यह हब विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में स्थापित होगा और अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा एआई हब होगा। पिचई ने कहा कि इस हब के जरिए भारत में एआई नवाचार को तेज किया जाएगा और देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह हब गीगावाट-स्तरीय कंप्यूटिंग क्षमता, नया अंतरराष्ट्रीय सब-सी गेटवे और बड़े पैमाने पर ऊर्जा अवसंरचना से लैस होगा। इसके माध्यम से गूगल भारत में उद्योगों और उपयोगकर्ताओं तक अपनी अग्रणी तकनीक पहुंचाएगा।गूगल ने आज मंगलवार को ‘भारत एआई शक्तिÓ कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि आने वाले पांच वर्षों में इस योजना पर 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया जाएगा। वहीं गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने बताया कि यह हब गूगल के वैश्विक नेटवर्क से जुड़ा होगा और दुनिया के 12 देशों में फैले एआई केंद्रों के नेटवर्क का हिस्सा बनेगा। कुरियन ने कहा कि आंध्र प्रदेश एआई हब गीगावाट-स्तरीय क्षमता तक बढ़ाया जाएगा और यह गूगल का अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा एआई हब होगा। उन्होंने यह भी बताया कि गूगल भारत में लंबे समय से सक्रिय है, यहां 21 वर्षों से काम कर रहा है, और देश में 14 हजार कर्मचारी पांच स्थानों पर काम कर रहे हैं। गूगल ने भारत में क्लाउड सेवाएं लॉन्च की हैं, दिल्ली और मुंबई में दो क्षेत्र हैं, और यहां अपने उपकरणों का निर्माण भी करता है। कुरियन ने बताया कि इस हब में सब-सी केबल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी शामिल होगा, जो भारत के विभिन्न हिस्सों को डिजिटल रूप से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण नेटवर्क केंद्र बनेगा। कुरियन ने इसे गूगल के वैश्विक कनेक्टिविटी नेटवर्क के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
—————-
