Latest News खेल

आस्ट्रेलिया क्रिकेट को झटका, लैंगर के इस्तीफे के बाद इस पूर्व खिलाड़ी ने कोच बनने से किया इन्कार


एडिलेड,। जस्टिन लैंगर ने आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) ने शनिवार को उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया। उसने कहा कि जस्टिन को उनके वर्तमान अनुबंध के लिए एक अल्पकालिक विस्तार की पेशकश की गई थी, जिसे दुख की बात है कि उन्होंने स्वीकार नहीं करने का विकल्प चुना है। इसे लेकर सीए और आस्ट्रेलियाई टीम की काफी आलोचना हो रही है। रिकी पोंटिंग समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने टीम और बोर्ड को आड़े हाथ लिया है। इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें आस्ट्रेलियाई टीम की कोचिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है।

 

गिलेस्पी ने कहा, ‘मैं किसी भी काम के लिए खुद को आगे नहीं रख रहा हूं। मैं साउथआस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मुझे यहां बहुत काम करना है और मैं इसे पूरी तरह से पसंद कर रहा हूं। 2018 में बाल टैंपरिंग विवाद के बाद  डैरेन लेहमैन की गिलेस्पी को कोच बनाने की चर्चा काफी तेज थी, लेकिन लैंगर को कोच बनाया गया था। ऐसे में एक बार फिर उनके नाम पर चर्चा हो कही है। इसे लेकर उऩ्होंने कहा, ‘इस तरह से सोचा जाना अच्छा है, लेकिन यह ऐसा कुछ नहीं है जिसके बारे में मैं सोच रहा हूं। मुझे यहां साउथ आस्ट्रेलिया में दुनिया का सबसे बढ़िया काम मिला है और मुझे दो शानदार भूमिकाएं मिली हैं (बिग बैश में एडिले़ड स्ट्राइकर्स के साथ)। इसलिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं और उन पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।’