Latest News TOP STORIES महाराष्ट्र राष्ट्रीय

सिरफिरे ने ऑडिशनके नाम पर बुलाकर १७ बच्चों का किया अपहरण, पुलिस ने त्वरित काररवाई कर कराया मुक्त


काररवाईके दौरान पुलिसकी गोलीसे अपहर्ता घायल, अस्पतालमें मौत
मुंबई (आससे.)। दिनदहाड़े एक अपहरणकर्ता ने मुंबई के पवई स्थित आरए स्टूडियो में ऑडिशन के लिए करीब सौ बच्चों को बुलाया था। 17 बच्चों को रोक बाकी को मुक्त कर दिया। बच्चों की उम्र 17 साल के आसपास बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार दूसरी मंजिल की खिड़की से कुछ बच्चे हाथ हिलाकर मदद मांग रहे थे। इसबीच अपहरण कर्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर बच्चों के अपहरण और अपने मंतव्य को जाहिर करते कहा कि वह कुछ लोगों से बात करना चाहता है, स्पष्ट नहीं किया कि किससे बात करना चाहता, पर इतना जरूर कहा कि उसकी कोई खास डिमांड नहीं है। उसने वीडियो में यह भी कहता सुना गया कि उसने अपना प्लान चेंज कर दिया है और उसे छेड़ा गया तो बंधक बच्चों को नुकसान हो सकता है। बहरहाल, यह जांच का विषय होगा। घटना की जानकारी के साथ ही पुलिस और कमांडो दल मौके पर पहुंचे तथा बच्चों को बाहर निकालने की जुगत में जुट गए। दरवाजा चारोतरफ बंद होने की वजह से बाथरूम की खिड़की के जरिए जवान घर में घुसे। खबर है कि इस दौरान पुलिस की फायरिंग में अपहरणकर्ता घायल हो गया जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत की सूचना है। सभी 17 बच्चों सहित एक बुजुर्ग तथा एक अन्य व्यक्ति को स्वस्थ बाहर निकाल लिया गया। मैडिकल परीक्षण के लिए सभी बच्चों को सेवेन हिल्स अस्पताल ले जाया गया है। अपहरणकर्ता रोहित आर्या कौन था, उसकी क्या कोई क्रिमिनल हिस्ट्री है, तमाम बाते अज्ञात हैं। बस, इतनी जानकारी मिल रही है कि वेब सीरिज के निर्माण के नाम पर कई दिनों से वह बच्चों का ऑडिशन ले रहा था और इस सिलसिले में सौ बच्चों के ऑडिशन के बाद 17 बच्चों को सेलेक्ट कर रोक रखा था। अपहरणकर्ता का मकसद भी स्पष्ट नहीं हुआ है और यह तमाम बातें गहन जांच के बाद ही सामने आ सकती हैं। इसबीच, आर्या की पुलिस की गोली से मौत के बाद उससे पूछताछ के सभी रास्ते भी बंद हो गए हैं। हां, इतना सामने आया है कि आज दो पहर बच्चे जब खाने के लिए नहीं आये तो अभिभावकों की बेचैनी बढ़ गयी और यहीं से शक का दायरा बढ़ा और बच्चों को मुफ्त कराने के लिए पुलिस की कार्रवाई ने आकार लिया। जो भी हो, मुंबई में इस घटना को गंभीर माना जा रहा है क्यो कि अपहरणकर्ता ने वीडियो में आग लगाने और बच्चों को क्षति पहचने की भी धमकी दिया था। मामला अति गंभीर है और निश्चित तौर पर इसकी जांच भी उतनी ही गंभीर होगी।
———————–