Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल कट्टरपंथी इस्लामिक नेता गिरफ्तार


  • ढाका: बांग्लादेश में सरकार विरोधी तत्वों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत शुक्रवार को सिलहट शहर में एक कट्टरपंथी इस्लामिक नेता को गिरफ्तार किया गया। दैनिक समाचार पत्र ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक संगठन हिफाजत-ए-इस्लाम के कानूनी मामलों के विशेषज्ञ मौलाना शाहीनुर पाशा चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस ने मौलाना चौधरी के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

इससे पहले मौलाना चौधरी संसद का सदस्य भी रह चुके हैं। हाल के समय में बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने के कारण हिफाजत-ए-इस्लाम के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि हिफाजत-ए-इस्लाम के कुछ नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मार्च में बांग्लादेश यात्रा के दौरान हिंसा भड़काई और विरोध प्रदर्शन आयोजित करवाए।