Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

महंगाई की चिंताओं के बावजूद मई में विनिर्माण क्षेत्र की ग्रोथ रही स्थिर, रोजगार में हुई बढ़ोतरी


नई दिल्‍ली, । एसएंडपी ग्‍लोबल के सर्वे के अनुसार, मई में महंगाई दर अधिक होने के बावजूद भरत की फैक्‍ट्री गतिविधियों में अनुमान से कहीं अधिक विस्‍तार देखा गया है। कंपनियां भी जनवरी 2020 के बाद काफी तेज गति से लोगों की नियुक्तियां कर रही हैं। S&P Global India Manufacturing Purchasing Managers’ Index मई में 54.6 के स्‍तर पर रहा जो अप्रैल में 54.7 के स्‍तर पर था। PMI इंडेक्‍स यह प्रदर्शित करता है कि विभिन्‍न सेक्‍टर्स में लगातार रिकवरी जारी है। मई के पीएमआई आंकड़े से साफ जाहिर होता है कि लगातार 11 महीने से परिचालन परिस्थितियों में सुधार हो रहा है। PMI का 50 से ऊपर होना विस्‍तार को प्रदर्शित करता है जबकि 50 से कम पीएमआई संकुचन को दर्शाता है।

एसएंडपी ग्‍लोबल मार्केट इंटेलीजेंस में इकॉनोमिक्‍स एसोसिएट डायरेक्‍टर पॉलियाना डी लीमा ने कहा कि मई में भी भारत के मैन्‍यू‍फैक्‍चरिंग सेक्‍टर में मजबूत ग्रोथ जारी रही। 11 वर्षों में अंतरराष्‍ट्रीय बिक्री में जबरदस्‍त बढ़ोतरी दर्ज की गई और कुल नए ऑर्डर्स में विस्‍तार इसकी बड़ी वजह रही। मांग में बढ़ोतरी को देखते हुए कंपनियों ने अपने स्‍टॉक दोबारा बनाए और जरूरत के अनुसार अतिरिक्‍त कामगारों की नियुक्तियां भी कीं।