मनोरंजन

पेड प्रमोशन पर फूटा यामी गौतम का गुस्सा


बीते दिनों फिल्म हक में नजर आई यामी गौतम ने बॉलीवुड में चल रहे पेड़ प्रमोशन पर आवाज उठाई है। एक्ट्रेस ने गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है कि एक चीज जिसके बारे में वो काफी समय से बात करना चाह रही थीं अब उसे कहने की समय आ गया है। ‘नये मॉन्स्टर ट्रेंडÓ के बारे में बात करते हुए यामी ने अपना दुख व्यक्त किया। धुरंधर की रिलीज से पहले यामी ने मीडिया के उस ट्रेंड पर बात की जिसमें प्रमोटर्स को पजिटिव रिव्यू लिखने के लिए पैसे दिए जाते हैं। ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यामी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि फिल्म की मार्केटिंग के लिए पैसा देने का एक तथाकथित चलन सा हो गया है। ये सुनिश्चित करता है कि फिल्म के लिए अच्छा प्रचार किया जाएगा वरना वो लगातार नकारात्मक बातें लिखते रहेंगे (फिल्म रिलीज होने से पहले भी), जब तक आप ‘उन्हेंÓ पैसे नहीं देते वे ऐसा करते रहते हैं। यह एक तरह की जबरन वसूली के अलावा कुछ नहीं लगता। यामी ने ये भी बताया कि अगर कोई इस ट्रेंड को तोडऩे की कोशिश करता है तो वो उसके खिलाफ ये फॉलो करने लग जाते हैं जब तक कि उन्हें पैसे न मिल जाएं। आगे उन्होंने लिखा कि दुर्भाग्य से, अगर किसी को लगता है कि इससे कोई नुकसान नहीं होगा और चलो इसे करते हैं क्योंकि सामान्य बात है तो यह गलत है। यह ‘ट्रेंडÓ का राक्षस अंतत: सभी को डसेगा। उन्होंने यह भी लिखा कि अपने प्रोजेक्ट के लिए ‘हाइपÓ बनाने के लिए पैसे देने के इस चलन को अपनाने के बावजूद, पिछले पांच सालों में कई फिल्में असफल रही हैं। यामी ने डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर और एक्टर्स से इसे तोडऩे की बात की। वहीं उनकी फिल्म काबिल के को-एक्टर ने भी उनका सपोर्ट किया।