Latest News मनोरंजन

Salman Khan को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, ‘हिट एंड रन’ बेस्ड ‘सेलमोन भोई’ गेम पर रोक


  • मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ( Salman Khan ) को मुंबई सिविल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। ‘हिट एंड रन’ वाले मामलों के आधार पर तैयार किया गया ऑनलाइन मोबाइल गेम (Online Mobile Games) ‘सेलमोन भोई’ (Selmon Bhoi) पर स्थाई रूप से पाबंदी लगा दी गई है।

सलमान खान खुद इस गेम के खिलाफ कोर्ट पहुंचे थे। जिसपर सुनवाई करते हुए मुंबई सिविल कोर्ट के न्यायाधीश के. एम. जायसवाल (K M Jaiswal) ने ‘सेलमोन भोई’ गेम पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। दरअसल, ये गेम सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ के तर्ज पर तैयार किया गया है। जिसका नाम भी सलमान खान से जोड़कर रखा गया है। दरअसल, सलमान के फैन उन्हें भाई कहते हैं, इसलिए इसका पूरा नाम ‘सेलमोन भोई’ (Selmon Bhoi) है।

सलमान खान ने आरोप लगाया था कि इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही एक्टर के वकील की दलीलें सुनने के बाद जज के. एम. जायसवाल ने इसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश जारी किए। कोर्ट ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और उसके डायरेक्टर को गेम और सलमान खान से जुड़ी किसी भी कंटेंट के प्रसार या उसे पेश करने पर पाबंदी लगा दी है।