Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

BRICS Summit: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग लेंगे हिस्सा, पीएम मोदी की अध्यक्षता में कल होगी बैठक


  • चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग गुरुवार को 13वें BRICS शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे. चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति जिनपिंग सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, चीन, भारत और साउथ अफ्रीका) के वार्षिक शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और बैठक में अफगानिस्तान के ताजा हालात पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है.

भारत साल 2021 में ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है. इस वर्चुअल बैठक में ब्राजील के राष्ट्रपति जाइर बोलसोनारो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी मौजूद रहेंगे. ब्रिक्स दुनिया के 5 सबसे बड़े विकासशील देशों को एक साथ एक मंच पर लाता है, जो वैश्विक आबादी का 41 प्रतिशत, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 24 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार के 16 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है.

इस बार शिखर सम्मेलन (BRICS@15) का विषय ‘इंट्रा-ब्रिक्स निरंतरता, एकजुटता और सहमति के लिए सहयोग’ है. पीएमओ ने बताया कि अपनी अध्यक्षता में भारत ने चार प्राथमिक क्षेत्रों का खाका तैयार किया है. इन चार क्षेत्रों में बहुस्तरीय प्रणाली, आंतक विरोध, सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए डिजिटल और प्रौद्योगिकीय उपायों को अपनाना औप लोगों के बीच मेल-मिलाप बढ़ाना शामिल है.

पीएम मोदी दूसरी बार करेंगे अध्यक्षता

इन क्षेत्रों के अलावा, सभी देशों के प्रमुख कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव और मौजूदा वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों को रखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. इसके पहले वर्ष 2016 में उन्होंने गोवा शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी. इस साल भारत उस समय ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है, जब ब्रिक्स का 15वां स्थापना वर्ष मनाया जा रहा है.