पटना

बेगूसराय: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दावे की खुली पोल


सामाजिक विज्ञान के शिक्षक जांच करते हैं गणित की कॉपी, क्या होगा छात्रों का भविष्य

बेगूसराय (आससे)। क्या होगा छात्रों का भविष्य जब सामाजिक विज्ञान के शिक्षक गणित विषय की कॉपी का मूल्यांकन करेंगे। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि छात्र को क्या मार्क्स मिलते होंगे। वही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सारी तैयारी के दावों की पोल खोल कर रख दी है। बताते चले कि एसएसबीएस कॉलेज में दसवीं बोर्ड की कॉपी का मूल्यांकन हो रहा है यहां पर एसएएस हाई स्कूल बलिया के प्रभारी प्रधान रंजीत कुमार सुधांशु का गणित विषय में कॉपी मूल्यांकन के लिए नाम है।

लेकिन अपने सहयोग के लिए अपने साथ अपने विद्यालय के ही शिक्षक समाजिक विज्ञान के हितेश कुमार को मूल्यांकन कार्य के लिए लाते हैं और कॉपी की जांच गणित विषय का करवाते है। प्रभारी प्रधान रंजीत कुमार सुधांशु कॉपी पर हस्ताक्षर करते हैं तो वहीं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक हितेश कुमार कॉपी की जांच कर रहे हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार के छात्रों का कैसा हो सकता है भविष्य। वायरल वीडियो में दोनों शिक्षक दिख रहे है। मूल्यांकन केंद्र पर कौन से शिक्षक आते हैं और जाते हैं इसकी खबर मूल्यांकन निदेशक को भी नहीं है।

इस संदर्भ में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण से पूछा गया तो उन्होंने बताए कि मुझे इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है यह जानकारी आप लोगों के द्वारा मिल रही है अगर दोषी होंगे तो दोनों शिक्षक के साथ-साथ मूल्यांकन निदेशक पर भी कार्रवाई करेंग। वीडियो की सत्यता की जांच भी हम करवाएंगे कि यह वीडियो सही है या गलत। आख़िरकार समाजिक विज्ञान के शिक्षक गणित विषय की कॉपी मूल्यांकन केसे कर रहे हैं। जहां एक ओर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द से जल्द परीक्षा फल देने की तैयारी लगा हुआ है तो वही शिक्षक उनके तैयारी पर ही पलीता लगा रहे है।

आखिरकार यह हालात आया क्यो इस तरह की सवाल उठना लाजमी है। वही प्रभारी प्रधान एसएएस हाई स्कूल के रंजीत कुमार सुधांशु ने मूल्यांकन कार्य में जाने के क्रम में विद्यालय के ही शिक्षिका पुष्पा कुमारी को प्रभार देकर एसबीएसएस कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर कार्य करने के लिए आते हैं, वहीं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक हितेश कुमार भी विद्यालय में उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर रंजीत कुमार सुधांशु को मूल्यांकन कार्य में सहयोग करने के लिए मूल्यांकन केंद्र पर आते हैं।

अब सवाल यह उठता है कि रंजीत कुमार सुधांशु गणित विषय की कॉपी का मूल्यांकन करने में सक्षम नहीं है, तो सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक गणित विषय की कॉपी का मूल्यांकन कैसे कर रहे है। इसके पूर्व भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की किरकिरी सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र  लीक के मामले में भी हो चुकी है।