पटना

बिहारशरीफ: सीएम ने राजगीर में केबिन रोपवे का किया लोकार्पण


आठ सीटों वाला 20 केबिन का यह रोपवे एक घंटे में आठ सौ लोगों को करायेगा सफर

बिहारशरीफ (आससे)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को राजगीर में रत्नागिरी पर्वत पर स्थित आठ सीट वाले नवनिर्मित केबिन रोपवे का फीता काट कर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। इस नवनिर्मित रोपवे में कुल 20 केबिन लगाये गये है, जिससे एक घंटे में आठ सौ लोग सफर कर सकेंगे।

लोकार्पण के पश्चात केबिन रोपवे के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्व शांति स्तूप पहुंचे और पूजा-अर्चना की। विश्व शांति स्तूप के प्रमुख बौद्ध भिक्षु पी. ओकोनोगी ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा गृद्धकूट पर्वत का अवलोकन कराया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज कुमार सिंह, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक सुनील कुमार, कौशल किशोर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक एस-के- सिंघल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, वन पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, पर्यटन सचिव संतोष कुमार मल्ल, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, एडीजे स्पेशल ब्रांच बच्चू सिंह मीना, विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ गोपाल सिंह, पटना रेंज के आइर्जी संजय कुमार सिंह, नालंदा डीएम योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाथ एस, कन्वेयर एंड रोपवे सर्विसेज प्रा लि के निदेशक श्रीमती रचना मुखर्जी, रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (राइट्स) के कार्यशाला महाप्रबंधक एनसी श्रीवास्तव, राइट्स के तकनीकी निदेशक अनिल विज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।