आठ बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर
अवैध प्लाटिंगपर प्रभावी अंकुश लगाने और आम जनमानसको अवैध रूपसे विकसित कालोनियोंमें सम्पत्ति खरीदनेसे बचनेके उद्देश्यसे वीडीए ने २५ स्थानोंपर सूचना पट्टï स्थापित किया है। यज जानकारी वाराणसी विकास प्राधिकरणके उपाध्यक्षने दी है। उन्होंने बताया कि अवैध कालोनियोंमें सम्पत्ति क्रय नहीं करें। प्राधिकरण द्वारा बिना अनुमति प्राप्त किये अवैध रूपसे विकसित की जा रही कालोनियोंके विरुद्ध प्राधि करण ध्वस्ति करण एवं विधिक काररवाई संपादित की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरणमें लगभग १५० सूचना पट्टï लगाये जानेका प्रस्ताव है। वर्तमानमें लगभग २५ सूचना पट्टï पूर्व चिह्निïत अवैध कालोनी स्थलपर स्थापित किये जा चुके है। अवैध प्लाटिंगके विरुद्ध शिवपुर वार्डके मौजा सुद्धिपुर (कठौतीया) में लगभग आठ बीघहामें विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंगके विरुद्ध संयुक्त पर्वतन टीमने ध्वस्तीकरण की काररवाई की।