मनोरंजन

जॉन अब्राहमके वाराणसी में शूटिंग के दौरान घायल


बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम वाराणसीमें शूटिंग के दौरान घायल होगा गए। जिसके चलते उनके हाथ में चोट लगी। आनन फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल में लाया गया। हालांकि, डाक्टरों के मुताबिक जॉन अब्राहम के हाथ में हल्की चोट आई है। शुरूआती इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शिवाला घाट पर चल रही है सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग जॉन अब्राहम इन दिनों वाराणसी की कई लोकेशंस पर सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस शूटिंग के दौरान आज शिवाला घाट पर शूटिंग के दौरान एक्शन सीन में कोई क्रू मेमबर उनके हाथ पर आ कर गिर गया। इस सीन के बाद दर्द से कराह रहे जॉन अब्राहम सीधे एपेक्स हॉस्पिटल पहुंचे। एपेक्स हॉस्पिटल में तुरंत जॉन का एक्सरे किया गया जहां सभी चीज़ें नार्मल है। जॉन को डॉक्टर्स ने कुछ प्रिकॉशंस लेने की बात कही है। अभिनेता जॉन अब्राहम इस दौरान हॉस्पिटल में 10 मिनट के लिए रुके और फिर वहां से रवाना हो गए। इस दौरान उन्हें देखने के लिए हॉस्पिटल के सामने उनेक समर्थकों की भीड़ लग गयी थी।