बिजनेस

एप्प निस्पंद फरवरी से आईओएस, एंड्रॉयड, वेब पर होगा उपलब्ध


आयुष मंत्री वाई नाईक ने कहा है कि कोविड महामारी के दौरान योग जो कि भारत द्वारा दुनिया को दिया गया एक उपहार है ने लोगों को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रबंधित करने में मदद की है। उन्होंने कोविड-काल में द योगा इंस्टीट्यूट मुंबई द्वारा शुरू की गयी पहलों और व्यक्ति व समाज के प्रति 102 वर्षों से उनकी सतत समर्पित सेवा दोनों के लिए ही द योगा इंस्टीट्यूट मुंबई की प्रशंसा की। मंत्री नाईक द योगा इंस्टीट्यूट के 102 वर्ष पूरे होने पर आयोजित वर्चुअल मीट के मुख्यं अतिथि थे जहां उन्होंने द योगा इंस्टीट्यूट के मेडिटेशन एप्प निस्पंद को भी सॉफ्ट-लॉन्च किया। डॉ. हंसा जे योगेन्द्र निदेशक द योगा इंस्टी्ट्यूट ने कहा मैं समाज, राष्ट्रा एवं विश्व की सेवा में समर्पित द योगा इंस्टीट्यूट के 102 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में आज यहां पधारे मंत्री वाई नाईक और हमारे अन्य सभी गणमान्ये अतिथियों को धन्यवाद देती हूं।

टेस्ट बिजऩेस भारत में लगातार बढ़ रहा है
नयी दिल्ली। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में ग्लोबल लीडर पियरसन व्यू ने आज घोषणा की है कि उसने भारत में ‘पियरसन अंडरग्रेजुएट एंट्रेन्स परीक्षाÓ लॉन्च किया है। भारत में नई ‘पियरसन अंडरग्रेजुएट एंट्रेन्स परीक्षाÓ का विपणन पियरसन व्यू द्वारा किया जाएगा, जो कि मात्रात्मक, मौखिक एवं एब्स्ट्रैक्ट रीज़निंग के लिए एक मानकीकृत परीक्षा है। छात्रों की रूचि और क्षमता का मूल्यांकन करना इस प्रवेश परीक्षा का उद्देश्य है ताकि वे भारत के शीर्ष पायदान के विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकें। दिव्यलोक चेतन शर्मा, सीनियर डायरेक्टर, क्लाइन्ट डेवलपमेन्ट- भारत और सार्क, पियरसन व्यू ने कहा, ”विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए हमारा टेस्ट बिजऩेस भारत में लगातार बढ़ रहा है, हम उम्मीदवारों का टेस्टिंग का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान कर रहे हैं। हमारे विशेषज्ञों ने खासतौर पर भारत की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस परीक्षा का डिज़ाइन तैयार किया है। हमें विश्वास है कि यह परीक्षा भारत में प्रवेश हेतु मूल्यांकन का बेंचमार्क बन जाएंगी और हज़ारों छात्र इससे लाभान्वित होकर नए एवं आकर्षक अकादमिक अवसर पा सकेंगे। ‘पियरसन अंडरग्रेजुएट एंट्रेन्स परीक्षाÓ के लिए पंजीकरण 11 जनवरी 2021 से शुरू होंगे। छात्रों को परीक्षा के लिए छह माह की अवधि दी जाएगी और उनके पास परीक्षा की तारीख और समय बदलने का विकल्प भी होगा।