मुजफ्फरपुर। मोतीपुऱ प्रखंड के झिंगहा ग्राम में जीविका के माध्यम से “प्रकाश जीविका महिला नीरा उत्पादक समूह” के द्वारा मुजफ्फरपुर जिले के इस पहले नीरा उत्पादन सह विक्रय केंद्र का उद्धघाटन तुलसी जीविका महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष दीदी तीलियाँ देवी तथा नीरा उत्पादक समूह के सदस्य दीदियों के द्वारा, जीविका डीपीएम अनिषा के उपस्थिति में किया गया।
इस उद्धघाटन कार्यक्रम में जीविका मोतीपुर मनोज कुमार, संतोष चौधरी, प्रभारी प्रबंधक कृषि-कौशलेन्द्र प्रसाद, डॉ. सुमित कुमार उपस्थित हुए। आज दस लीटर शुद्ध खजूर नीरा का विक्रय हुआ जिसका ब्रिक टेस्ट 15 पाया गया जो कि पेय पदार्थ की दृष्टिकोण से अति उत्तम माना गया।
अनिषा ने बताया कि नीरा एक शुद्ध एवं पौष्टीक पेय है। यह स्वास्थ्य वर्धक पेय है तथा इसे पीने से रक्त कि कमी दूर होती है तथा पेट से सम्बंधित बीमारियां दूर होती है तथा पाचन सकती नीरा के पीने बढ़ता है साथ ही इसमें 15 प्रकार के पौष्टीक तत्त्व और प्रचूर मात्रा में विटामिन पाया जाता है। नीरा कोई भी इंसान पी सकता है विशेष कर गर्भवती महिलाओ के लिए अधिक लाभदायक है तथा इसका कोई भी दुषप्रभाव नहीं है।