खेल

बिखरी टीमके साथ वापसीकी चुनौती


भारतकी नजर जीतपर
आस्ट्रेलियाकी बढ़त २-० करने पर, गिल, सिराज करेंगे पदार्पण, पंतको मौका
बाक्सिंग डे टेस्ट आजसे
मेलबर्न (एजेन्सियां)। भारतीय टीम को टेस्ट शृंखला में वो शुरुआत तो नहीं मिली थी जिसकी उम्मीद थी। बेशक सिर्फ एक घंटा खराब रहा था लेकिन इस एक घंटे ने भारत को शृंखला में ०-१ से पीछे कर दिया और अब कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत शनिवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर बाक्सिंग डे टेस्ट (दूसरा टेस्ट) मैच खेलेगा और उसका लक्ष्य यह मैच जीतते हुए शृंखला में वापसी होगा। यह वही मैदान है जहां भारत ने २०१८-१९ में जीत हासिल कर शृंखला पर कब्जा जमाया था। इस मैदान पर भारत अपने पिछले दो मैच हारा नहीं है। इस बार चुनौती काफी बड़ी है सिर्फ इसलिए नहीं कि भारत को पहले टेस्ट मैच मे आठ विकेट से हार मिली है और वह दूसरी पारी में ३६ रनों पर ही ढेर हो गयी थी जो उसका टेस्ट की एक पारी में न्यूनतम स्कोर है, इसलिए भी क्योंकि टीम में वो चार खिलाड़ी नहीं है जिन्होंने २०१८8 में टीम को बाक्सिंग डे टेस्ट मैच जिताया था। कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट चुके हैं, रोहित शर्मा क्वारंटीन हैं और इसलिए खेल नहीं सकते। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी चोट के कारण बाहर हैं। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया के पास अपना फुल स्ट्रैंग्थ गेंदबाजी आक्रमण है और स्टीव स्मिथ के आने से उसकी बल्लेबाजी भी मजबूत हो गई है। स्मिथ पिछली शृंखला में बाल टेम्परिंग के कारण लगे प्रतिबंध के चलते बाहर थे। भारत ने अपनी अंतिम-११ टीम का ऐलान शुक्रवार को ही कर दिया है और एक संतुलित टीम चुनी है। टीम में आलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है जो अनफिट होने के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। जडेजा के आने से टीम को पांचवें गेंदबाज और सातवें-आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी मिला। सलमी जोड़ी में बदलाव देखा जायेगा। पृथ्वी शा के स्थान पर शुभमन गिल को पदार्पण का मौका मिला है। शा पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में सिर्फ चार ही बना पाये थे। गिल एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभ्यास मैच में अद्र्धशतक भी जमाया था। पहले टेस्ट में सस्ते में आउट हुए मयंक भी उस मैदान पर अच्छी पारी खेलना चाहेंगे जहां उन्होंने पहला टेस्ट खेला था। अभ्यास मैच में ७३ गेंदों में शतक जमाने वाले ऋषभ पंत आक्रामक अंदाज में खेलना जारी रखेंगे, जिसकी टीम को जरूरत भी है। वह २०१८-१९ के दौरे पर चमके थे। लेकिन पिछले साल फार्म और आत्मविश्वास दोनों खो दिये जिससे सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं बना सके। ऋद्धिमान साहा की जगह मिले इस मौके को भुनाने का इससे बेहतर मौका उनके लिए नहीं हो सकता। समझा जाता है कि हनुमा विहारी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जायेगा और केएल राहुल को अभी इंतजार करना होगा। चेतेश्वर पुजारा संयम के साथ खेल सकते हैं लेकिन कोच रवि शास्त्री को उन्हें बताना होगा कि रनगति तेज रखना भी उतना ही जरूरी है, ताकि बाकी बल्लेबाजों पर से दबाव कम हो। शमी की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव पर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। वहीं, भारतीय बल्लेबाजों को पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का सामना करते समय मानसिक रूप से भी मजबूत होना होगा। भारत-अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। आस्ट्रेलिया-टिम पेन (कप्तान), जो बन्र्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क , नाथन लियोन