Latest News नयी दिल्ली

कश्मीर के आईजीपी का आदेश, न करें मुठभेड़ों का लाइव टैलिकास्ट


श्रीनगर: कश्मीर पुलिस प्रमुख विजय कुमार ने मीडिया से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ों का सीधा प्रसारण न करें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लाइव टैलिकास्ट न किया जाए। आईजीपी ने कहा कि सुरक्षाबलों के आपरेशन और उनकी डयूटी का सम्मान किया जाए।

आईजीपी ने मीडियोकर्मियों से अनुरोध किया है कि वे मुठभेड़स्थलों के करीब न आएं। उन्होंने कहा कि वक्तव्य की आजादी होती है पर उसकी भी कोई सीमा होनी चाहिये आर्टिकल 21 के तहत दूसरों की जान को जोखिम में डालने वाली आजादी या फिर देश की सुरक्षा को खतरे मेंडालने वाली वक्तव्य की आजादी सही नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि मुठभेड़स्थलों पर सुरक्षाबलों की डयूटी में हस्तक्षेप न करें। ऐसा कोई भी टैलिकास्ट न करें जिससे हिंसा भड़क सकती हो और कानून व्यवस्था बिगड़े।