चकिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मगरौर पुल पर दोनों तरफ पुलिस की वाहन से घिरा देख बुधवार की भोर में तीन पशु तस्कर नदी में पुल से छलांग लगा दिया जिससे तीनों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि कोतवाली पुलिस को बुधवार की भोर में पशु तस्करी की सूचना मिली। मुखबिरों ने बताया कि मंगरौर पुल से तस्कर वाहन से पशु ले जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तस्करों को घेर लिया। अपने को घिरा देख तस्कर नदी में कूद गए। जहां उनकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस के अनुसार मंगरौर पुल पर जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप लगेज वाहन में लदे 8 पशुओं को बरामद किया। इसमें एक पशु मृत पाया गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस नीचे नदी में पहुंची तो दो व्यक्ति मृत मिले। जिसमें एक व्यक्ति की सांस चल रही थी। जिसे पुलिस संयुक्त चिकित्सालय ले आई। जहां थोड़ी देर बाद ही उसकी भी मौत हो गई। मृतक पशु तस्करों की पहचान दीपक 28 पुत्र अज्ञात निवासी जौनपुर, बाढू 25 पुत्र रामविलास निवासी घुरहूपुर चकिया व चंद्रकेश पुत्र श्रीनिवास निवासी घुरहूपुर चकिया के रूप में हुई। इस बाबत आईजी जोन वाराणसी परिक्षेत्र अमित कुमार ने रात में ११२ नम्बर पर पुलिस को बीती रात सूचना आई की पुल पर गौवंश से लदी गाड़ी रुकी हुई है और पुल पर जाम लगा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां देखा कि तीन आदमी नीचे गिरा है। जिसकी गहराई ७०-८० फीट है। यह सोचकर कूदे होंगे कि पानी है लेकिन वहां पानी कम था। गौवंश की गाड़ी मिली है। किन परिस्थितियों में ये गिरे और कहा से गौवंश ला रहे थे। सभी बिन्दुओं पर जांच पड़ताल किया जा रहा है।
Related Articles
चंदौली।ब्लाकवार कराया जायेगा मतगणना
Post Views: 596 चंदौली। जनपद में आगामी २ मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा अपनी तैयारियां तेज कर दी गयी है। प्रशासन द्वारा मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है वहीं अब ब्लाकवार होने वाली मतगणना को लेकर दिनरात एक किया हुआ है। […]
चंदौली । गृहस्थ जीवन ईश्वर प्राप्ति का सुगम आश्रम : स्वामी रामशंकर
Post Views: 451 अलीनगर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहरोई स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार से सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन शुरु हुआ। कथा के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। गंगा जी के तट से कलश में जल भर कर कथा स्थल लाया गया। हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ […]
चंदौली।एमएलसी चुनाव: १७०३ मतदाताओं ने डाला वोट
Post Views: 974 चंदौली। विधान परिषद सदस्य वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी पद के लिए शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान सुबह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होकर शाम चार बजे तक चली। जिले में 99.01 फीसदी वोटरों ने मतदान किया। जनपद में कुल 1720 के सापे 1703 मतदाताओं ने मताधिकार का […]