Latest News पटना बिहार

तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- ‘निरंकुश’ सरकार की बर्खास्तगी की करें सिफारिश


पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सूबे के राज्यपाल फागू चौहान पत्र लिखा. पत्र लिखकर उन्होंने बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान 23 मार्च को हुई घटना में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही राज्यपाल से प्रदेश की मौजूदा सरकार की बर्खास्तगी की सिफारिश करने की अपील की है.

तेजस्वी की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया, ” महामहिम, आपको मालूम होगा बीते दिनों ‘बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक-2021’ को सदन की मर्यादा और नियमावली के विरूद्ध प्रायोजित शोरगुल के बीच पास कराया गया. जनभावना के अनुसार सदन के विधायकगण की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध मुख्यमंत्री और उनके सिपहसलारों को नागवार गुजरा और उनके इशारे पर सदन के अंदर पुलिस प्रशासन की ओर से बर्बर तरीके की हिंसक कार्रवाई की गयी.”

उन्होंने लिखा, ” 23 मार्च यानि बिहार दिवस के ठीक अगले दिन विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इरादे और इशारे के अनुसार जिस तरह की आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया, उससे विधानसभा की गौरवशाली परंपरा लहूलुहान हुई है. विपक्षी दलों के सभी सदस्यों पर मुख्यमंत्री-सह-गृह मंत्री की आज्ञा से हिंसक और अत्यधिक बल प्रयोग में कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए और वे अस्पतालों में इलाजरत रहे हैं. महिला विधायकों के साथ जिस प्रकार की अशोभनीय हरकतें हुई उसका आपके समक्ष वर्णन भी नहीं किया जा सकता.”

पत्र में कहा गया, ” महामहिम, बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस तरह के अलोकतांत्रिक और अशोभनीय आचरण का दूसरा उदाहरण नहीं मिलता है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों से चुनकर आए विधायकगण करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं और सरोकारों का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनपर हुआ यह अमानवीय और बर्बर हिंसा लोकतंत्र की नींव पर हमला है.”

तेजस्वी ने राज्यपाल को संविधान का संरक्षक मानते हुए कहा, ” हम आपसे ये गुहार लगाते हैं कि आप अलोकतांत्रिक घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए इस अलोकतांत्रिक और निरंकुश सरकार की बर्खास्तगी की सिफारिश करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें.”