नई दिल्ली। इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम स्वास्थ्य सम्मेलन swasthya sammelan 2021) में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बढ़ते कोरोना को कैसे काबू किया जाएगा और लॉकडाउन Lockdown in UP) लगेगा या नहीं इस तरह के कई सवालों का जवाब दिया। योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य सम्मेलन में कहा कि कोरोना का जो यह दूसरा स्ट्रेन है, इसमें संक्रमण बहुत तीव्र है, हमारे यहां जो पहले स्ट्रेन में अधिकतम एक्टिव मामले आए थे वह 66000 थे, हमने भारत सरकार के सहयोग से जो एक कार्ययोजना तैयार की थी उससे पूरा नियंत्रण करने में प्रयास किया था।
इन 4 जिलों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले
इंडिया टीवी के स्वास्थ्य सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि एक महीने पहले तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 1500 एक्टिव केस थे। लेकिन इसके बाद लोगों ने मान लिया कि कोरोना का उपचार शुरू हो गया है, हर स्तर पर लापरवाही भी हुई। सभी प्रकार के कार्यक्रम शुरू हो गए, भीड़भाड़ शुरू हो गई, सोशल डिस्टेंसिंग खत्म होने लगी। जिन राज्यों में मामले बढ़े वहां से उत्तर प्रदेश में बेरोकटोक आवागमन होता रहा। होली पर लोगों का आगमन हुआ, यूपी में पंचायत चुनाव के लिए भी लोग तेजी से आए, इस समय उत्तर प्रदेश में आज के दिन 71000 एक्टिव केस हैं। पूरे राज्य में। 4 जिलों में आधे केस लखनऊ, प्रयागराज वाराणसी और कानपुर से हैं।
रोजाना 2 लाख टेस्ट हो रहे हैं- योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी जिलों के लिए कार्ययोजना तैयार की है, जन जागरूकता पर ध्यान दिया जा रहा है, हर कोविड पॉजिटिव व्यक्ति से जुड़े 30-35 लोगों का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग हो रहा है। जहां पर यह कार्रवाई हुई वहां कोविड नियंत्रण में है। रोजाना 2 लाख टेस्ट हो रहे हैं, पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध हैं। मेरा अनुमान है कि हम इस वेव को भी नियंत्रित करने में कामयाब हो जाएंगे।
आज लॉकडाउन कोई विकल्प नहीं- सीएम
आज लॉकडाउन कोई विकल्प नहीं, आज हमें जीवन के साथ जीविका को भी बचाना है, हमने तय किया है कि जिन जिलों में 500 से ज्यादा एक्टिव केस हैं वे अपने यहां रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करे। कोविड से लड़ने के लिए हमारे पास एक वर्ष का अनुभव है, अब हमें नाइट कर्फ्यू और जो आवश्यक सावधानी बरतने के लिए भारत सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल तैयार किया है उसी का पालन करने से यह नियंत्रण में आएगा।