Latest News बंगाल

बंगाल चुनाव: डोमजूर में BJP -TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प,


कोलकाता: 10 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान संपन्न हुआ। इसी के साथ अब बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग की तैयारी शुरू हो गई। शनिवार (10 अप्रैल) को जहां कूचबिहार में 4 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं डोमजूर में भी हिंसा की खबर सामने आई हैं। शनिवार को वोटिंग संपन्न होने के बाद जब ईवीएम को सील किया जा रहा था, तब डोमजूर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच कथित तौर पर झड़प हुई।

डोमजूर से बीजेपी उम्मीदवार राजीव बनर्जी के हवाले से मिली खबर के मुताबिक एक दूसरे पर हमला किया गया।राजीव बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुएकहा कि अचानक कुछ टीएमसी के गुंडों ने हमारे लोगों पर हमला बोल दिया। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का समापन 76.16 प्रतिशत के मतदान के साथ हुआ। डोमजूर से बीजेपी उम्मीदवार राजीव बनर्जी पहले ममता सरकार में मंत्री थे, जिसके बाद उन्होंने टीएमसी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया, ममता बनर्जी ने भी डोमजूर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार की तुलना गद्दार मीर जाफर से की थी।

कूचबिहार में 4 लोगों की मौत

इसके अलावा कूचबिहार की घटना ने शनिवार को देश का ध्यान खींचा। यहां पोलिंग बूथ पर अचानक भीड़ इकट्ठा हो गई और बेकाबू होकक बवाल मचाने लगी, जिसको संभालने के दौरान फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर सीतलकुची कूचबिहार के PS 126 में मतदान स्थगित करने का आदेश दिया।