राजगीर (नालंदा) (आससे)। ‘आज’ अखबार में छपी खबर का असर कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को लेकर नेचर सफारी को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 26 मार्च को ही नेचर सफारी स्काई ग्लास ब्रिज का उद्घाटन किये थे। उस समय से लेकर लगातार नेचर सफारी को देखने वाले लोगों की भीड़ हजार से डेढ़ हजार के लगभग रोज पर्यटक पहुंच रहे थे। जहां कोरोना संक्रमित होने की खतरा बढ़ने की आशंका हो रही थी।
जिसे ‘आज’ अखबार में भीड़-भाड़ को देखते हुए राजगीर वासियों की मांग पर 2 दिन पहले ही इसकी खबर प्रमुखता से लगाई थी। जहां सरकार वन प्रमंडल पदाधिकारियों ने देश में कोरोना को बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नेचर सफारी को बंद कर दिया। वन प्रमंडल प्राधिकारी नेशामणी कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को लेकर नेचर सफारी को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया।
कोरोना को लेकर नेचर सफारी, सोन भंडार के पास सन्नाटा पसरा हुआ। जबकि इसके पहले ही ब्रह्मकुंड को बंद कर दिया गया है। इधर कोरोना के देखते हुए राजगीर शहर में शाम 7:00 बजे बाजार बंद कर दिए जाते हैं। आज कोरोना को लेकर सभी लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।