सेन एंटोनियो हवाईअड्डे के बाहर गोलीबारी करने वाले शख्स को पुलिस ने गुरुवार को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि उसने टेक्सास के उत्तरी हिस्से में हाईवे पर वाहनों पर गोलियां भी चलाई थी। पुलिस प्रमुख विलियम मैकमानस ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली थी कि एक कार हवाईअड्डे की ओर जाने वाले मार्ग पर गलत दिशा में चल रही है जिसके बाद हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे के टर्मिनल बी पर एक पुलिस अधिकारी ने संदिग्ध कार को रोका तो हमलावर उसमें से बाहर निकल आया और गोलीबारी करने लगा। पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की जिसमें संदिग्ध व्यक्ति घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
मैकमानस ने कहा कि पुलिस अधिकारी ने संदिग्ध को गोली मारकर कई अन्य लोगों की जान बचा ली। उन्होंने बताया, ”हमलावर के पास काफी सारा गोला बारूद और एक बड़ी हैंडगन थी। वह लोगों की ओर अंधाधुंध गोलियां चला रहा था।” अधिकारी ने बताया कि हमलावर करीब चालीस वर्ष का था हालांकि अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।