Latest News बिजनेस

आज 10 ग्राम सोने पर होगी 9200 रुपये की बचत, चांदी भी हुई सस्ती


सोने और चांदी में तेजी बढ़ने लगी है. MCX पर सोना 47000 रुपये के पार निकल गया है, जबकि चांदी भी 68,000 रुपये प्रति किलो को पार कर गई है. सर्राफा बाजार में भी सोना और चांदी महंगा हुआ है. लेकिन आज कीमतों में नरमी दिख रही है.

गुरुवार को MCX पर सोने का जून वायदा 560 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 47175 रुपये पर बंद हुआ. लेकिन आज इसमें 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. भाव 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर अब भी बने हुए हैं. इस पूरे हफ्ते सोने के कारोबार पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि इस हफ्ते सोना अबतक 650 रुपये महंगा हो चुका है.

इस हफ्ते सोने की चाल

दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 46419/10 ग्राम
मंगलवार 46975/10 ग्राम
बुधवार 46608/10 ग्राम
गुरुवार 47175/10 ग्राम
शुक्रवार 47070/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)

बीते हफ्ते सोने की चाल

दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 44598/10 ग्राम
मंगलवार 45919/10 ग्राम
बुधवार 46362/10 ग्राम
गुरुवार 46838/10 ग्राम
शुक्रवार 46593/10 ग्राम

सोना उच्चतम स्तर से करीब 9200 रुपये सस्ता

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी अब भी करीब 9200 रुपये सस्ता मिल रहा है.

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 11580 रुपये सस्ती

चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 11580 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मई वायदा 68400 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.