News TOP STORIES उड़ीसा नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

Cyclone Remal : गंभीर चक्रवात रेमल को लेकर बंगाल समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट पीएम मोदी ने बुलाई समीक्षा बैठक


बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुआ चक्रवात ‘रेमल’ (Cyclone Remal) रविवार आधी रात को लैंडफाल करेगा। इसे लेकर बंगाल में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। राज्य के तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 12 टीमों को तैनात किया गया है। नौसेना व भारतीय तटरक्षक बल भी अलर्ट पर है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रवात (Cyclone Remal) इस समय बंगाल की खाड़ी से 270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में है। इसके रविवार आधी रात को बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपूपाड़ा के बीच के तटवर्ती इलाकों से होकर गुजरने का पूर्वानुमान है। इसके प्रभाव से बंगाल के विभिन्न जिलों में अति भारी बारिश की आशंका है। 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

कोलकाता समेत बंगाल के विभिन्न जिलों के आसमान में रविवार सुबह से ही बदली छाई हुई है औऱ तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई है। बीच-बीच में बारिश भी हो रही है। चक्रवात के बाबत राज्य सचिवालय नबान्न में कंट्रोल रूम खोला गया है।

राहत सामग्रियों, जरूरी दवाओं व अन्य सभी जरुरी चीजों का भंडारण किया गया है। प्रभावित होने वाले लोगों के लिए राहत शिविरों की भी पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की गई है। समुद्र में मछुआरों को 27 मई तक नहीं जाने और वहां मौजूद मछुआरों को तुरंत लौटने की पहले ही हिदायत दी जा चुकी है।

मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार को बंगाल और उत्तरी ओड़िशा के तटीय जिलों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी दी है। बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन दो जिलों में बड़े नुकसान की आशंका है।

26 May 20247:59:42 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: पश्चिम बंगाल-ओडिशा में चक्रवात रेमल को लेकर IMD का अलर्ट

Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवात रेमल पर आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, “… आज सुबह 5:30 बजे IST, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल बना है। 7 किमी प्रति घंटा की स्पीड से इसके उत्तर-पश्चिम की ओर तेजी से बढ़ने की संभावना है।

#WATCH ओडिशा: चक्रवात रेमल पर, IMD भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, “… आज सुबह 5:30 बजे IST, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल बना है। 7 किमी प्रति घंटा की स्पीड से इसके उत्तर-पश्चिम की ओर तेजी से बढ़ने की संभावना है। यह और तेज हो जाएगा और लगभग… pic.twitter.com/hYLl2GDmGN

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024

26 May 20247:51:51 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: ट्रेनों को जंजीरों और तालों की मदद से रेलवे ट्रैक से बांधा गया

Cyclone Remal LIVE Updates: बंगाल में एहतियात के तौर पर तेज हवाओं के कारण ट्रेनों को फिसलने से बचाने के लिए शालीमार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को जंजीरों और तालों की मदद से रेलवे ट्रैक से बांध दिया गया।

#WATCH | Cyclone ‘Remal’ | Howrah, West Bengal: As a precautionary measure, trains at the Shalimar railway station were tied to the railway track with the help of chains and locks to keep the trains from sliding away due to strong winds. pic.twitter.com/3PQtlCO4KT

— ANI (@ANI) May 26, 2024

26 May 20247:16:00 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: त्रिपुरा के चार जिलों में सरकार ने जारी किया रेड अलर्ट

Cyclone Remal LIVE Updates: त्रिपुरा सरकार ने रविवार को रेमल के कारण चार जिलों- दक्षिण, धलाई, खोवाई और पश्चिम में रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्व सचिव ब्रिजेश पांडे ने बताया कि शेष जिलों के लिए 27 और 28 मई के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

26 May 20247:13:29 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: तैयारियों की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

Cyclone Remal LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात रेमल की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

26 May 20246:13:14 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के कारण आठ राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट

Cyclone Remal LIVE Updates: मौसम कार्यालय ने पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में 26-27 मई को अत्यधिक भारी वर्षा होने चेतावनी जारी की है। असम और मेघालय में भी अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है। मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 27-28 मई को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।

26 May 20246:01:13 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवाती तूफान के चलते कोलकाता बंदरगाह पर कामकाज बंद

Cyclone Remal LIVE Updates: कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह में भी चक्रवात के पूर्वानुमान के कारण रविवार शाम से 12 घंटे के लिए माल एवं कंटेनर प्रबंधन परिचालन निलंबित रहेगा।

26 May 20245:56:34 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवात तूफान ‘रेमल’ को लेकर स्पाइसजेट ने भी कैंसिल की फ्लाइट्स

Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवात तूफान रेमल की चेतावनी के कारण स्पाइसजेट ने कोलकाता के लिए और यहां से जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है। एयरलाइंस ने कहा है कि वह कैंसिलेशन की वजह से असुविधा उठाने वाले यात्रियों को रिफंड भी देगी।

26 May 20245:51:51 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवाती तूफान के चलते ट्रेनें कैंसिल

Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवात की चेतावनी के कारण सियालदह और दक्षिण 24 परगना के नामखाना, काकद्वीप, सियालदह-उत्तर 24 परगना के हसनाबाद के बीच कई स्थानीय उपनगरीय ट्रेन सेवाएं रविवार आधी रात से सोमवार की सुबह के बीच रद कर दी गई हैं।

26 May 20245:47:08 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: इंडिगो एयरलाइंस ने कुछ उड़ानें कैंसिल कीं

Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवात रेमल की वजह से इंडिगो एयरलाइंस ने कुछ उड़ानों को रिशेड्यूल और कुछ को कैंसल कर दिया है। यात्रियों को सभी बदलावों के बारे में पहले से सूचित किया गया है और उन्हें सोशल प्लेटफॉर्म पर वास्तविक समय पर अपडेट प्रदान किया जा रहा है।

26 May 20245:11:27 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: बांग्लादेश और बंगाल की ओर बढ़ा रेमल, हजारों लोग जगह छोड़कर भागे

Cyclone Remal LIVE Updates: अधिकारियों ने कहा कि हजारों बांग्लादेशी रविवार को अपने तटीय गांवों को छोड़कर अंदर की ओर आश्रयों के लिए चले गए। बांग्लादेश के मौसम विभाग ने 130 किलोमीटर (81 मील) प्रति घंटे की रफ्तार के साथ लहरें उठने और तेज आंधी चलने की भविष्यवाणी की है।

26 May 20245:08:12 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: तटीय इलाकों से बाहर निकाले गए हजारों लोग

Cyclone Remal LIVE Updates: गंभीर चक्रवात रेमल के अलर्ट के मद्देनजर मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान रेमल आज आधी रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराने वाला है। इस वजह से निचले इलाकों को खाली करवा दिया गया है।

26 May 20245:06:44 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: ट्रेनें कैंसिल, फ्लाइट बंद…नजर आ रहा चक्रवात रेमल का खौफ

Cyclone Remal LIVE Updates: गंभीर चक्रवात रेमल के अलर्ट के मद्देनजर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं।

26 May 20244:55:26 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा ‘रेमल’

Cyclone Remal LIVE Updates: मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात रेमल अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की मध्यरात्रि के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में टकराएगा।

26 May 20244:51:48 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: कोलकाता समेत कई इलाकों में तेज बारिश शुरू

Cyclone Remal LIVE Updates: गंभीर चक्रवात रेमल की चेतावनी के बीच कोलकाता हवाईअड्डे ने उड़ानें निलंबित कर दीं है। हवाई अड्डे सहित शहर में बारिश शुरू हो गई है।

26 May 20244:49:12 PM

Cyclone Remal LIVE Updates: चक्रवात रेमल से पहले बशीरहाट में NDRF की टीम तैनात की गई

Cyclone Remal LIVE Updates: भीषण चक्रवात रेमल से पहले बशीरहाट में NDRF की टीम तैनात की गई। IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा।