- नील नितिन मुकेश ने यह भी जानकारी दी है कि उनके साथ परिवार के कुछ और सदस्य भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जिसके बाद वो होम क्वारंटीन भी हो चुके हैं. ऐसे में अब वो दवाइयां ले रहे हैं और सभी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं.
मुंबई समेत पूरे देश में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने अब एक और सेलेब को चपेट में ले लिया है. खबर आई है कि अभिनेता नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) को भी कोरोना हो गया है. सिर्फ यही नहीं इनके परिवार के कुछ और सदस्य भी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं. अभिनेता ने खुद इस बार की जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा है, ‘आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है. कृपया मौजूदा हालात को हल्के में न लें.’
इसके अलावा नील नितिन मुकेश ने यह भी जानकारी दी है कि उनके साथ-साथ परिवार के कुछ और सदस्य भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. जिसके बाद वो होम क्वारंटीन भी हो चुके हैं. ऐसे में अब वो दवाइयां ले रहे हैं और सभी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं.