(निज प्रतिनिधि)
पटना। बिहार में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से तमाम उपाए किये जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में उछाल देखा जा रहा है। बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 8690 नए मरीज सामने आये हैं।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कुल 8 हजार 690 मरीजों की पहचान की गई है।विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल एक लाख 604 लोगों की कोरोना जांच की गई। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिंता व्यक्त की है।
राजधानी पटना में सर्वाधिक 2290 संक्रमित लोग मिले हैं। बताया जा रहा है कि गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में औरंगाबाद में 353, बेगूसराय में 237, भागलपुर में 376 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
इसके अलावा भोजपुर में 130, बक्सर में 204, पूर्वी चंपारण में 246, गया में 753, गोपालगंज में 32, जमुई में 85, जहानाबाद में 197, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 83, मधुबनी में 117, मुंगेर में 230, मुजफ्फरपुर 235, नालंदा में 167, नवादा में 122, पूर्णिया में 198, रोहतास में 184, सहरसा में 219, समस्तीपुर में 128, सारण में 383, शेखपुरा में 81, सीवान में 248, वैशाली में 171 और पश्चिम चंपारण में 237 नए मामले सामने आये हैं।