मुंगेर (आससे)। मुंगेर में एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया है। इस काले कारोबार में संलिप्त चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
राज्य में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शासन-प्रशासन के समानांतर ही अपराधियों ने भी अपना कारोबार फैला रखा है। इनके कारोबार में अंतर यह है कि वह तबाही मचाने वाले गतिविधियों ने दिन-रात व्यस्त हैं। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना का दंश झेल रहा है तो दूसरी ओर तबाही के कारोबार में संलिप्त अपराधी अपनी गतिविधियों को लगातार जारी रखे हुए हैं।
इसी तरह की गतिविधि के भंडाफोड़ में मुंगेर पुलिस को सफलता मिली। जहां मुफस्सिल थाने के अंतर्गत पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।यहां 50 अर्ध निर्मित हथियार के साथ पुलिस ने मौके से चार अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस अब अपराधियों से अवैध हथियार की सप्लाई और उसके नेटवर्क की जानकारी खंगालने में जुटी है।