ब्रिटेनसे आये ५६५ लोग लापता
लखनऊ (आससे)। यूपी में कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर हडकम्प मचा हुआ है। अब तक नये स्ट्रेन के दस मामले सामने आये हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। जिन दस लोगों में कोरोना के नये स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं। उनमें से एक मेरठ का,दो गाजियाबाद के,तीन नोएडा के और एक बरेली का निवासी है। जबकि इनमें से दो लोग दिल्ली के निवासी हैं,लेकिन वह यूपी में आये हुये हैं। मेरठ में सबसे पहले एक दो वर्षीय बच्ची में कोरोना के नये स्ट्रेन के लक्षण मिले थे। यह परिवार यूके से मेरठ आया था। वैसे स्वास्थ विभाग ने विभागीय अधिकारियों व पैरामेडिकल स्टाफ के लिये एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें पूरी एहतितात बरतने और अस्पतालों को भी हाई अलर्ट पर रखने के साथ-साथ नये स्ट्रेन संक्रमित मरीजों को अलग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किये जाने की व्यवस्था करने और विदेश से आये सभी लोगों को 28 दिन तक घर में ही रहने की सलाह देने को कहा गया है,भले ही उनकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव ही क्यों न आयी हो। इसके अलावा सर्दी जुखाम व बुखार सहित अन्य लक्षण नजर आने पर संक्रमित व्यक्ति को तत्काल कोविड कंट्रोल सेंटर भेजा जाने के निर्देश दिये गये हैं। बताते चलें कि यूपी में नौ दिसंबर के बाद विदेश से 1655 लोग आये। जिनमें से अब तक 1090 लोगों को ही ढूंढ़ लिया गया है। आरटीपीसीआर जांच में इनमें से दस लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें से आठ यूपी में और दो दिल्ली में भर्ती हैं, लेकिन अब तक 565 विदेश से आये लोगों का पता नही लग सका है। जानकारी के अनुसार बुधवार को पांच और लोगों की पहचान हो गयी है। इनका सैम्पल लिया गया है और उसे जांच के लिए सीएसआईआर दिल्ली भेजे दिया गया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि ब्रिटेन से आये जिन लोगों का वह लोग पता लगा रहे हैं, उनके मोबाइल नम्बर उनके पास हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश लोगों के मोबाइल या तो स्वीच ऑफ या नॉट रिचैबल बता रहे हैं। जिसके कारण इनका पता लगाने के लिये स्वास्थ्य विभाग को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।