पटना। कोरोना संकट में मरीजों के इलाज को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से धावा दल का गठन किया गया। जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने निजी अस्पतालों की मनमानी और इलाज में लापरवाही के खिलाफ 5 सदस्यीय धावा दल का गठन किया है। धावा दल शिकायत वाले अस्पतालों में अचानक रेड करेंगे। शिकायत की जांच करेंगे और उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने का काम करेंगे।
धावा दल का गठन करते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बहुत सारे निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज को लेकर कई तरह की शिकायतें मिल रही थी। उनका सहीं इलाज नहीं होना, मनमाने शुल्क लेना, बेड होने के बावजूद नहीं होने की बात कह मोटी रकम की वसूली करना वगैर वगैर। इन सारी शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से धावा दल का गठन किया गया है। जो इन सारी समस्याओं की सच्चाई जान जिला प्रशासन को रिपोर्ट करेगी।