मंत्रणाका दौर जारी, एक और किसानकी मौत
नयी दिल्ली (आससे.)। केंद्र के नये कृषि कानूनों के विरोधमें दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का धरना नये साल में भी जारी है। किसान अब भी अपनी मांगोंपर अडिग और मंत्रणाका दौर जारी है। किसान संघटनोंने कहा है कि चार जनवरीको फैसला न आनेपर हम आगेकी काररवाई करेंगे। दिल्ली से सटी सभी सीमाओंपर एक डिग्री ठंडके बावजूद किसान आंदोलनरत है। आज गाजीपुर सीमा पर धरना दे रहे एक किसान की मौत हो गयी, वहीं टिकरी बॉर्डर पर किसानों को जरूरत का समान देने के लिये आज एक मॉल खोल दिया गया। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में बागपत जिले के किसान गलतान सिंह पुत्र मोहर सिंह (57वर्ष) आज शहीद हो गये। उनकी मृत्यु से धरने पर बैठे किसानों के बीच शोक का माहौल रहा।राकेश टिकैत ने दिवंगत किसान को श्रद्धांजलि दी। वहीं, चिल्ला बॉर्डर पर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा ने बताया कि नव वर्ष में सभी किसानों ने संकल्प लिया है कि वे किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस करा कर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ-साथ किसान आयोग का गठन करे, साथ ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की लिखित गारंटीपर अड़े।