-
-
- कोरोना संक्रमण से 10 मरीजों की मौत
- 4741 की जांचमें 857 नए संक्रमित
-
गया। कोरोना संक्रमण का कहर सोमवार को भी जारी रहा। संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल में सात कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। वहीं जिले के निजी अस्पतालों एवं ग्रामीणों क्षेत्रों से मृतकों के आंकड़ा के अनुसार मरने वालों की संख्या 10 हो गयी है।
मरने वालों में वजीरगंज की 60 वर्षीय महिला, सिविल लाइन थाना अंतर्गत शाहमीर तकया मुहल्ले के 70 वर्षीय पुरुष, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर बजार के 52 वर्षीय पुरुष, रामपुर थाना अंतर्गत हनुमान नगर 55 वर्षीय महिला, शेरघाटी के 52 वर्षीय महिला, बुनियादगंज थाना अंतर्गत हेड मानपुरकी 64 वर्षीय महिला, इसके साथ ही रामपुर थाना अंतर्गत भैरो स्थानके 50 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना संक्रमण के कारण इलाजके दौरान हो गई।
वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग एवं डबल्यूएचओ की टीम द्वारा गया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 को लेकर संदिग्धों की सघन जांच की गई। इस दौरान जिलेमें 4741 लोगों की हुई कोरोना जांच के दौरान 857 लोग कोरोना पाजीटिव पाए गए। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाजरत कोरोना संक्रमित 901 मरीज ने विजय प्राप्त किया।