लंका मार्ग दुर्गाकुंड स्थित त्रिदेव मंदिर में श्री राणी सती श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से नववर्ष पर शुक्रवार को तीनों विग्रह श्री राणी सती, सालासर हनुमान, खाटू श्याम की रंग बिरंगे फूलों से अलौकिक झांकी सजायी गयी। मंदिर परिसर को गुब्बारों से फूलों से सजाया गया था। तीनों विग्रह को सवामणी प्रसाद चढ़ाकर भक्तों में वितरण हुआ। रात्रि में संस्था के अध्यक्ष भरत सर्राफ, मंत्री राधे गोविंद केजरीवाल ने आरती उतारी। कार्यक्रम में भक्तों ने तीनों विग्रह की दर्शन कर आशीर्वाद लेकर एक-दूसरे को नववर्ष की बधाइयां दी। कार्यक्रम में भरत सराफ, राधे गोविंद केजरीवाल, अनूप सराफ, अनिल भावसिंका, आदि लोग उपस्थित थे।