वाराणसी

ब्रिटेनसे आये युवकमें कोरोना के नये स्ट्रेन मिलनेसे हड़कंप


ब्रिटेन से वाराणसी पहुंचे २६ वर्षीय युवक की जांच में रिपोर्ट पाजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मची है। नये स्ट्रेन की जांच के लिए उसकी रिपोर्ट पुणे लैब भेजी गयी है। अब तक ब्रिटेन से पूर्वांचल के अन्य कई जनपदों में पहुंचे ५० से अधिक लोगों में पाजिटिव मिलने का यह प्रथम मामला है। अब तक उत्तर प्रदेश में नये स्टे्रन के दो मामले मिल चुके हैं। इसे लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिये गये हैं। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भी अधिकारियों के साथ कोरोना के नये स्टे्रन को लेकर समीक्षा बैठक की और सम्पर्कीयों की तलाश पर जोर देने का निर्देश दिया है। ब्रिटेन से वाराणसी लौटे जिस युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है वह मूल रूप से मीरजापुर के बसारतपुर का है। दो दिन पूर्व तक वह सुंदरपुर में रह रहा था। उक्त क्षेत्र को हाटस्पाट बना दिया गया है। उक्त संक्रमीत को सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उसके परिजनों को दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। ब्रिटेन से वापस आये लोगों की जांच का सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अन्तर्गत उक्त संक्रमीत के ब्रिटेन से वापस आने की सूचना मीरजापुर जिला प्रशासन को दी गयी थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची तो पता चला कि वाराणसी के सुन्दरपुर क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां गया है। इसके पश्चात मीरजापुर स्वास्थ्य विभाग ने वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग को सूचना देते हुए युवक की जांच कराने को कहा। दो दिन पूर्व जनपद की स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची और सैम्पल लिया। रिपोर्ट पाजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। तत्काल उसे सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में भती कराया गया है।