मनोरंजन

दिया मिर्जा ने बतायी दिल की बात


दिया मिर्ज़ा नए साल को काफी एक्साइटमेंट और उम्मीदों के साथ देख रही हैं। काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में अपने तरीके से नेविगेट कर रहीं दिया मिर्जा अब महसूस करती हैं कि उन्हें वैसा काम मिलना चाहिए जैसा वह हमेशा से करना चाहती थीं। संजू और थप्पड़ जैसी फिल्मों और वेब शो में दमदार एक्टिंग करने के बाद, दीया मिर्जा को लगता है कि यह उनके करियर का 2.0 वर्जन है। दिया कहती हैं कि हां, यह नया जीवन हैं. मैं इसके माध्यम से आगे बढऩे और लोगों को यह बताने के लिए दृढ़संकल्पित हूं कि मेरे पास और भी बहुत कुछ है. जिस तरह के रोल मुझे ऑफर हो रहे हैं और फिल्म निर्माता मेरे साथ जुड़े हुए हैं, वह एक इंडिकेशन है कि मैं कुछ बदलने में कामयाब रही हैं। दो दशकों से बॉलीवुड का हिस्सा रहीं दिया मिर्जा के फिल्म इंडस्ट्री में कई दोस्त हैं. हालांकि, वह कहती है कि उनकी दोस्ती वर्क एसोसिएशन पर बेस्ड नहीं है. दीया कहती हैं, मैंने उन लोगों के साथ दोस्ती की, जिनके साथ मैंने काम किया है और वे लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती हैं, लेकिन मैंने कभी किसी फिल्म में रोल मांगने के लिए उनकी पहुंच का इस्तेमाल नहीं किया है. मैं जो काम करती हूं उसे और अपनी दोस्ती को अलग रखती हूं।