Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ऑक्सीजन की बिना रुकावट आपूर्ति और मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित हो, विपक्षी दलों नेताओं की सरकार से मांग


  1. पूरे देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को तेरह विपक्षी दलों के नेताओं ने संयुक्त बयान जारी कर केंद्र से नि:शुल्क जन टीकाकरण अभियान शुरू करने का अनुरोध किया. संयुक्त बयान में कहा गया है कि हम केंद्र सरकार से देशभर के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की बिना रुकावट आपूर्ति को सुनिश्चित करने में ध्यान केंद्रित करने का आह्वान करते हैं.

साथ ही कहा कि हम केंद्र सरकार से देश भर में मुफ्त सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने का आह्वान करते हैं. टीकाकरण कार्यक्रम के लिए 35,000 करोड़ रुपए के बजटीय आवंटन का उपयोग किया जाना चाहिए. संयुक्त बयान जारी करने वाले तेरह विपक्षी दलों के नेताओं में सोनिया गांधी (कांग्रेस), एचडी देवेगौड़ा (जेडी-एस), शरद पवार (एनसीपी), उद्धव ठाकरे (शिवसेना), ममता बनर्जी (टीएमसी), हेमंत सोरेन (जेएमएम), एमके स्टालिन (डीएमके), मायावती (बीएसपी), फारूक अब्दुल्ला (जेकेपीए), अखिलेश यादव (एसपी), तेजस्वी यादव (आरजेडी), डी राजा (सीपीआई), सीताराम येचुरी (सीपीआई-एम) शामिल थे.

वहीं देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,689 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,15,542 हो गई है. वहीं 3,92,488 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,95,57,457 हो गए हैं. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का अब भी इलाज करा रहे लोगों की संख्या 33 लाख के पार चली गई है. लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 33,49,644 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और गिरकर 81.77 प्रतिशत हो गई है.