पटना

वैशाली: विदुपुर पुलिस ने बरामद किया 25 लाख रुपये मूल्य का विदेशी शराब


बिदुपुर (वैशाली)। बिदुपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते शुक्रवार की देर रात ढेवा चौक के निकट स्थित एक मोबाइल टावर के बगल में उतारकर रखा 479 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया। बरामद शराब की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख से अधिक की बताई गई है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष धनन्जय पांडेय ने बताया कि उन्हें गुप्त रूप से सूचना मिला कि ढेवा चौक के निकट मोबाइल टावर के पास विदेशी शराब का सैकड़ो कार्टून उतार कर रखा गया है।

इसी सूचना पर एसआई परशुराम सिंह, यशवंत मिश्रा, एएसआई अब्दुल मन्नान एवम सशस्त्र बलों के साथ  छापेमारी कर 479 कार्टून विदेशी शराब जब्त की, जिसे कारोबारी किसी अन्यत्र जगह भेजने के फिराक में थे। उन्होंने बताया कि हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर कारोबारी फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बरामद सभी विदेशी शराब मैकडोवेल कम्पनी का है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सम्बंध में दो नामजद सहित तीन-चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि बीते अप्रैल माह में चेचर पानापुर क़याम पथ में में दिन में ही वाहन पर लोड विदेशी शराब के बड़ी खेप पकड़ में आया था, वही एक दिन बाद पानापुर दिलावरपुर चौक के निकट भी सैकड़ो कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई, जबकि मनियारपुर गांव में दिन में ही एक घर पर छापेमारी कर पुलिस ने लगभग 505 कार्टून से अधिक विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया था।