पटना (आससे)। जनअधिकार पार्टी (लो.) राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार में कोविड के हालात, अस्पतालों की स्थिति और बंगाल चुनाव के नतीजों को लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में निजी अस्पतालों की मनमानी जारी है। उन्होंने कहा कि आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बिहार और बिहार के जनता के लिए वैक्सीन से लेकर ऑक्सीजन तक हमें क्यों नहीं दे रहे।
वहीं उन्होंने बंगाल के चुनावी नतीजों को देश हित में बताया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कल 200 ऑक्सीजन सिलेंडर बिहार आएगा, जो जन अधिकार पार्टी द्वारा मंगवाया गया है। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में हर रोज सैकड़ों लोगों की मौत हो रही, जिसकी वजह यहां संसाधनों की कमी है। लोग ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाई और बेड के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।
उन्होंने गया, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद और आरा के अस्पतालों का जिक्र करते हुए कहा कि हर जगह हालत खराब है। पप्पू यादव ने कहा कि बंगाल की जनता और ममता बनर्जी ने देश को बर्बाद होने से बचा लिया। इसके लिए उन्होंने ममता बनर्जी को बधाई भी दी और कहा कि बिहार की जनता को इस बात से सीखना चाहिए।