पटना

पटना: राजेंद्र नगर अस्पताल में आज से कोरोना मरीजों का ईलाज: अरुण


पाटलिपुत्र स्टेडियम में बन रहे अस्थायी अस्पताल में शीघ्र मरीजों की सेवा शुरू हो 

(आज समाचार सेवा)

पटना। उक्त बातें भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कही। उन्होंने राजेंद्र नगर अस्पताल का औचक निरिक्षण किया, वही कोविड के नोडल पदाधिकारी डा॰ एम श्रीवास्तव से विचार-विमर्श किया। इसी क्रम में उन्होंने आश्वस्त किया कि आज से कोरोना का ईलाज शुरू हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि इसी संबंध में दिनांक 28-04-2021 को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी को मेल के माध्यम से भेजा गया था, जिसमे राजेंद्र नगर अस्पताल में डाक्टर, नर्सेज, पारा मेडिकल स्टाफ़, ऑक्सीजन, दवाईयां पर्याप्त मात्र उपलब्ध करा कर कोरोना का ईलाज शीघ्र शुरू करवाने की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर अस्पताल में सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इस अस्पताल से कुम्हरार विधानसभा ही नहीं, पटना एवं बिहार के मरीज लाभान्वित होंगें। सिन्हा उन्होंने एक बार पुनः मेदांता अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाने एवं कंकडबाग पाटलिपुत्र स्टेडियम में बन रहे अस्थायी अस्पताल को शीघ्र मरीजो के सेवार्थ शुरू कराने की मांग की।